Chittorgarh News : बेगूं में NH 27 पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत
Apr 29, 2023, 13:14 PM IST
Chittorgarh News : NH 27 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दौरान तीन युवकों की मौत हो गई. एक गंभीर घायल हो गया. बेगूं नितिन स्पिनर्स के सामने सड़क हादसा हुआ है. युवक कार में सवार होकर अहमदाबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित हुई थी. बेगूं DSP झाबर मल व CI भगवान लाल मौके पर पहुंचे. गंभीर घायल को बेगू उप जिला चिकित्सालय से चित्तौड़गढ़ रेफर किया. मृतकों के शव को बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.