Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में पेट्रोकेमिकल पदार्थ शॉर्ट सर्किट से लगी आग, देखिए वीडियो
Jul 20, 2023, 11:18 AM IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के बोजून्दा गांव में एक बाड़े में ड्रमों में स्टोर कर के रखे पेट्रोकेमिकल पदार्थ में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर नगर परिषद की चार दमकलें और दो दर्जन से ज्यादा दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी व्यक्ति ने बोजून्दा इलाके में ऊंची-ऊंची चार दीवारी करवा कर बाड़ा बना कई ड्रमों में पेट्रोकेमिकल पदार्थ इकट्ठा कर रखा था. शॉर्ट सर्किट की वजह से पेट्रोकेमिकल पदार्थ में आग लग गई. जिससे आगजनी की बड़ी घटना हो गई.