Chittorgarh News: अनियंत्रित होकर पलटी लोक परिवहन बस, 12 से ज्यादा लोग हुए घायल
Jan 09, 2024, 14:06 PM IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ ( Chittorgarh ) में अनियंत्रित ( uncontrolled ) होकर लोक परिवहन की बस ( public transport bus ) पलट गई. बस पलटने से एक दर्जन से ज्यादा सवारियां ( more than a dozen passengers ) घायल हुई हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया ( Referred to district hospital ) गया. छोटी सादड़ी से उदयपुर ( Udaipur ) बस जा रही थी. निकुंभ थानाक्षेत्र में बालखेड़ी मोड़ की ये घटना है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-