Chittorgarh News: शनि महाराज आली के खोले गए दान पात्र, निकले इतने लाख रुपये
Mar 10, 2024, 23:11 PM IST
Chittorgarh News: मेवाड के प्रख्यात तीर्थ स्थल शनि महाराज आली के श्रद्धा पात्र से 19 लाख 37 हजार रुपये की भेट राशि प्राप्त हुई. मंदिर प्रबंध कमेठी के सचिव ने बताया की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर तेल कुंड, मुख्य मंदिर व नवग्रह मंदिर पर लगे श्रद्धा पात्रों को खोला गया. इसके बाद कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में राशि की गणना शुरू हुई. जिसमें 19 लाख 37 हजार भेट की राशि प्राप्त हुई, श्रद्धा पात्रों से प्राप्त भेंट राशि को दर्शनार्थियों की सुविधाओं के लिए खर्च किया जाएगा. देखिए वीडियो-