Chomu Mandi News: ऑपरेशन कृषि मंडी का असर, मंडी में उगाही करने वाले स्टिंग ऑपरेशन में हुए एक्सपोज
Dec 01, 2022, 10:57 AM IST
Chomu Mandi News : राजधानी जयपुर में कृषि मंडी में हो रही टैक्स चोरी का ज़ी राजस्थान के स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा होने पर मंडी के व्यापारियों में हड़कंप मच गया...मंडी के दुकानदार अपने बही खाते भी दुरुस्त करते नजर आए... तो वही है देर रात गाड़ियां भी बिना बिल के नहीं निकाली गई...