Chomu News : सवारियों से भरी रोडवेज बस ट्रेन से टकराई, हादसे में एक दर्जन घायल
Apr 03, 2023, 13:27 PM IST
Chomu News : राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके के एनएच 52 पर भोज लावा कट पर एक बड़ा हादसा हो गया. जहां सवारियों से भरी रोडवेज बस एक ट्रेन से जा टकराई . घटना के बाद बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हादसे में करीब 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इधर मामले की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को चौमूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. जानकारी के मुताबिक चूरू डिपो की बस चूरू से जयपुर जा रही थी. बस के आगे एक ट्रेन चल रही थी. रोडवेज चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस ट्रेन से जा टकराई. क्रेन चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है.