Chomu news: सरकारी स्कूल में किया परिजनों ने हंगामा, बच्चों से झाड़ू लगवाने का लगाया आरोप

Sep 17, 2024, 11:22 AM IST

Chomu news: चौमूं से खबर है जहां सरकारी स्कूल में हंगामा हो गया. यहां शिक्षकों पर आरोप है की वो बच्चों से झाड़ू और साफ-सफाई का काम करवाते है. जिसके चलते छात्र- छात्राओं के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया. वही पोषाहार में गंदगी होने पर भी एतराज जताया है. सूचना के बाद चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ( वीडियो के लिए 5 सेकेंड रुके )-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link