Chomu news: खाकी की तत्परता के चलते बड़ी वारदात होने से बची, जिसके बाद युवती ने खुद को किया बाथरुम में बंद
Nov 10, 2024, 11:29 AM IST
Chomu news: चौमूं से बड़ी खबर है जहां खाकी की तत्परता के चलते बड़ी वारदात होने से बची. ईवेंट का काम करने के लिए आई युवती को बचाया गया. उसी फार्म हाउस में युवती से दुष्कर्म की कोशिश की गई. जिसके बाद युवती ने अपने आपको बाथरुम में बंद कर लिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-