Chomu News: कालाडेरा रेनवाल रोड पर स्थानीय ग्रामीणों का धरना, 5 गांव के लोगों को टोल मुक्त करने की मांग
Jan 26, 2024, 21:28 PM IST
Chomu latest News: राजधानी जयपुर ( capital jaipur ) के कालाडेरा रेनवाल सड़क मार्ग ( Caldera Renwal Road ) पर लगे टोल प्लाजा ( toll plaza ) का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. पिछले तीन दिन से स्थानीय लोग धरने पर बैठे ( Local people sat on strike ) हैं. स्थानीय लोगों ने 5 ग्राम पंचायत को टोल मुक्त करने की मांग ( Demand to make 5 Gram Panchayats toll free ) की है. धरना दे रहे एडवोकेट राम गोपाल मीणा ( Advocate Ram Gopal Meena ) ने बताया कि कालाडेरा, डोला का बास, घिनोई, विमलपुरा गांव के लोगों को टोल मुक्त करने की मांग है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-