Chomu news : गुवारड़ी स्थित जंगल में अचानक लगी आग , मौके पर पहुँची दमकल टीम
Feb 26, 2023, 20:40 PM IST
Chomu news : राजधानी जयपुर के चौमूं के कालाडेरा थाना क्षेत्र के गुवारड़ी स्थित जंगल के घास फूस में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई , जिसके बाद तेज आग की लपटें उठने लगी... जंगल में आग लगने से हरे पेड़-पौधे और घास फूस जलकर खाक हो गए , मौके पर पहुँची दमकल टीम ने आग पर पाया काबू , देखें वीडियो