Jammu Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर से जयपुर लाए गए शव, सड़क पर उतरे लोग, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी
Jun 11, 2024, 10:44 AM IST
Jammu Terrorist Attack News Update: जम्मू-कश्मीर में मारे गए चौमूं (जयपुर) के परिवार के चारों शवों को ट्रेन (पूजा स्पेशल) से जयपुर लाया गया। यहां से शवों को कार से चौमूं और मुरलीपुरा (हरमाड़ा) भिजवाया गया, वहीं चौमूं में हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे हुए है। लोगों की ओर से आतंकवाद के खिलाफ, पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है, watch video