Christmas Video : बीच सड़क आपस में लड़ते दिखे कई सांता क्लॉज , वीडियो वायरल
Dec 24, 2022, 20:08 PM IST
Christmas video : क्रिसमस से ठीक पहले बीच सड़क पर आपस में लड़ते कई सैंटा क्लॉज (Santa Clause) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video)हो रहा है..... इस वायरल वीडियो को देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहें हैं , सूत्रों की माने तो ये सारे सैंटा क्लॉज गिफ्ट पहुंचाने पहुँचे थें , जिसके बाद आपस में हि भिड़ गए और जमकर मारपीट करने लगे....