चुरू में निकाली गई वोट बारात, ढप की थाप, चंग की धुन और डीजे पर थिरके प्रशासनिक अधिकारी
Apr 01, 2024, 20:55 PM IST
Churu Lok Sabha Election 2024: जिला मुख्यालय पर आज लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जागरूकता को लेकर वोट बारात निकाली गई. बारात में ऊंट सजे धजे घोड़े पर चढ़े अधिकारी आकर्षण का केंद्र रहे. इस मौके पर ढोल और ढब चंग की थाप और डीजे पर अधिकारियों ने नृत्य करते हुए बारात में भागीदारी निभाई. इस दौरान जिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर पुष्पा सत्यानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल मौजूद रहे. देखिए वीडियो--