Crime News: बदमाश का निकाला गया जुलूस, थाने से कोर्ट तक पैदल ले गई पुलिस
Jun 10, 2024, 18:23 PM IST
Churu Crime News: सादुलपुर में पुलिस ने बदमाश का जुलूस निकाला. दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद आरोपी को पुलिस थाने से कोर्ट तक पुलिस पैदल लेकर गई. गैंगस्टर कपिल पंडित को पुलिस 2 किमी बाजार से पैदल लेकर गई. जिससे आमजन में भी एक संदेश जाए की अपराधियों का यही हाल होता है. देखिए वीडियो-