Churu Lok Sabha: 25 साल से जीत रही है BJP, क्या इस बार नरेंद्र-देवेंद्र को रोक पाएंगे कस्वां
Apr 12, 2024, 12:27 PM IST
Churu Lok Sabha Seat: चुरू लोकसभा सीट इस लोकसभा चुनाव की सबसे हॉट सीटों में से एक है. 25 सालों से यहां बीजेपी का राज रहा है. इस बार बीजेपी ने यहां से राहुल क्सवां का टिकट काट कर देवेंद्र झाझड़िया को मैदान में उतारा. जिसके बाद कस्वां ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया और अब मुकाबला राहुल कस्वां और देवेंद्र के बीच है. तो आइए आपको बताते हैं यहां के इतिहास के बारे में. यहां की मौजूदा राजनीति के बारे में. और क्या कहते हैं यहां जातीय समीकरण..