Churu News: एक के बाद एक करके 11 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, शादी से पहले लगा खुशियों में ग्रहण
Mar 01, 2024, 22:21 PM IST
Churu News: क्षेत्र में शादी की खुशियों में उस वक्त ग्रहण लग गया, जब घर में बने छप्परे में रखे सिलेंडरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. घटना के बाद एक के बाद एक करके 11 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. तेज धमाकों की आवाज के साथ ब्लास्ट हुए सिलेंडरों के चलते ग्रामीणजन दहशत में आ गए. घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि सिलेंडर 500 से 700 फुट दूर जाकर गिरे. सूचना पर मौके पर पहुंची चूरु व रतनगढ़ नगरपालिका की दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना तहसील के गांव बीका की ढाणी की है.