Churu News: कुत्ते की मौत के बाद गम में डूबा परिवार, मालिक ने अखबार में दिया शोक सभा का ऐड
Jul 11, 2024, 15:53 PM IST
Rajasthan, Churu News: चूरू में एक कुत्ते की मौत के बाद एक ऐसा मामला आया जिसे देख लोग हैरान हैं, जहां कुत्ते (मींकू) की मौत के परिवार ने दुख जताते हुए न्यूजपेपर में तीये की बैठक का विज्ञापन दे डाला. मींकू की मौत के बाद परिवार में शोक का माहौल है. पिछले 2 दिनों से घर में किसी ने खाना तक नहीं खाया. मामला चूरू तहसील के गांव बास ढाकान का है, देखें वीडियो