Churu News: सांड बना यमदूत, घर से निकलते ही स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारकर पहुंचाया यमलोक !
Apr 09, 2024, 18:02 PM IST
Churu News: घर से स्कूटी लेकर अपने निजी कार्य से घर से निकला तो वार्ड सात निवासी यूनुस खोखर को इस बात अहसास ही नहीं था कि मौत घर के बाहर खड़ी है. जैसे ही बाहर निकाल तो एक सांड ने दौड़कर उछल कर यूनुस को टक्कर मार दी. घटना के बाद उसको गंभीर चोटे लगी तथा उपचार के लिए हिसार भर्ती करवाया लेकिन उपचार के दौरान यूनुस मौत हो गई. घटना के बाद समूचे मोहल्ले में शोक की लहर छा गई. घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. देखिए वीडियो-