Churu News: सुजानगढ़ का 51 वां जिला घोषित करने की मांग को लेकर विधायक निवास पर प्रदर्शन
Jul 02, 2023, 11:15 AM IST
Churu News: सुजला जिला बनाओ की मांग को लेकर सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल के घर के बाहर 51 लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे सुजला सत्याग्रह समिति के लोगों ने बताया की उनकी मांग है की मुख्यमंत्री गहलोत 51 वा सुजला जिला बनाए. आंदोलन को लीड कर रहे विजयपाल श्योराण ने बताया की एक दशक से नियमित आंदोलन सुजानगढ़ में चला है, मुख्यमंत्री को जनभावना देखते हुए 19 जिला के बाद लाडनूं, जसवंतगढ़, बीदासर, रतनगढ़, सालासर को मिलाकर सुजला जिले की घोषणा कर दे ताकि क्षेत्रवासियों की मांग पूरी हो जाए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक मनोज मेघवाल के आवास के बाहर नारेबाजी करते हुए जिले की मांग को बुलंद किया.