Churu News: पूर्व विधायक ने अपनी ही रतनगढ़ नगर पालिका पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला
Aug 05, 2023, 14:41 PM IST
Churu News: रतनगढ नगरपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रही थी. रतनगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है. लेकिन गत दिनों से कांग्रेस के पार्षद ही भ्रष्टाचार को लेकर नगरपालिका खिलाफ लामबंद थे. पार्षद ही नहीं यहां से कांग्रेस से प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष रहे भंवरलाल पुजारी भी इस संबंध में नगर पालिका के भ्रष्टाचार को लेकर ऊपर तक शिकायतें कर चुके हैं. नगरपालिका की एसीबी में भी शिकायतें हो चुकी है. वही पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर अब नगरपालिका का चेयरमैन बनाने वाले पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया भी खुले मंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए नगरपालिका को कोसते नजर आते हैं.