Churu News : चूरू के सरदारशहर में आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने दलित समाज के दूल्हे को घोड़ी से उतारकर परिजनों के साथ की मारपीट
Feb 25, 2023, 16:41 PM IST
Churu News: रामसरा पड़िहारन में आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने दलित समाज के दूल्हे को घोड़ी से उतारकर परिजनों के साथ मारपीट की. दुल्हे के पिता ने आठ नामजद सहित अन्य के खिलाफ करवाया मामला दर्ज. सरदारशहर तहसील की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के गांव रामसरा पड़िहारन में शुक्रवार देर रात एक दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने व उसके परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और पूरे मामले की जानकारी ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित दलित परिवार के घर के आगे पुलिस जाब्ता भी तैनात किया.