Churu News: हरियाणा और राजस्थान में DPR पर सहमति, सांसद राहुल कस्वा ने CM भजनलाल का जताया आभार
Feb 18, 2024, 13:04 PM IST
Churu latest News: चुरू सांसद राहुल कस्वा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ( Union Jal Shakti Minister ) गजेन्द्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) का आभार जताया है. हरियाणा से राज्य के हिस्से के पानी पर सहमति बनाने के लिए आभार जताया. हरियाणा से अब शेखावाटी के तीन जिलों को पानी ( Water to three districts of Shekhawati ) मिलेगा. ताजेवाला हैड से चुरू, सीकर और झुंझुनूं को पानी मिलेगा. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-