Churu News: इस बार चुनाव में सामंतवादी अहंकार और जनता के स्वाभिमान की लड़ाई- राहुल कस्वां
अमन सिंह Fri, 15 Mar 2024-8:43 pm,
Churu latest News: चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां ने मीडिया से बात की. बात-चीत में राहुल कस्वां ने कहा- इस बार चुनाव में सामंतवादी अहंकार और जनता के स्वाभिमान की लड़ाई. जनता की किस्मत का फैसला कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता. हालांकि मोदी और शाह के खिलाफ पर कुछ भी बोलने से राहुल कस्वां बचते दिखे. यमुना जल समझौते को बड़ी बात बताया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-