Churu News : चूरू में BJP की जन आक्रोश रैली में राजेद्र राठौड़ ने मंच से सचिन पायलट को किया याद, कही ये बात
Apr 11, 2023, 15:45 PM IST
Churu News : जयपुर में सचिन पायलट सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं. सचिन पायलट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के सवा चार साल हो गए हैं, लेकिन वसुंधरा शासन में हुए भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वही चूरू में BJP की जन आक्रोश रैली में राजेद्र राठौड़ ने मंच से सचिन पायलट को याद किया. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि राजस्थान कि राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर कुर्सी के खलनायक धरने पर बैठे हैं. राठौड़ ने कहा कि जब से गहलोत सरकार पैद हुई थी तब से ही किस्सा कुर्सी का पैदा हुआ था.