Churu News : 35 साल बाद मिला इंसाफ, दिव्यांग बेटे ने जीती पिता की लड़ाई, बांटे पताशे
Mar 19, 2023, 15:13 PM IST
Churu, Sardarshar News : कहते हैं कि सत्य की जीत, हमेशा होती है. ऐसा ही कुछ मामला आया है चूरू के सरदारशहर से. सरदारशहर के वार्ड 19 के रहने वाले दिव्यांग बुजुर्ग व्यक्ति को 35 साल बाद भूमि विवाद मामले में न्याय मिला . न्याय मिलने के बाद ने बुजुर्ग की जीत हुई तो भूमाफियाओं की हार. बुजुर्ग ने अपनी इस खुशी का इजहार पतासे खिलाकर किया. देखिए वीडियो-