Churu News: रतनगढ़ में बेलगाम हुए आवारा पशु, राह चलते लोगों को कर रहे घायल, देखें वीडियो
Jul 15, 2023, 10:56 AM IST
Churu News: रतनगढ शहर के कई क्षेत्रों व मुख्य बाजारों में पिछले गत महीनो से आवारा पशुओं का आतंक इस प्रकार फेल हुआ है. लोग अपने वृद्ध परिजनों को बाजार भेजने से कतराते हैं. शहर के सब्जी मंडी, हॉस्पिटल, बस स्टैंड, रामचंद्रपार्क,अशोक स्तंभ, गणेश जी मंदिर सहित मुख्य बाजारों में व कई वार्डो में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है. लोग इनके पास से गुजरते हुए भी भयभीत रहते हैं. गत कई महीनों से आवारा पशुओं को लेकर बिगड़े बाजार के हालातों पर नगरपालिका प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौन धारण कर रखा है.