Crime News: युवक का Kidnap करने आए बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, देखिए Live Action
Apr 28, 2024, 12:37 PM IST
Rajasthan Crime News, Churu: युवक का अपहरण करने आए लोगों को पुलिस ने दबोचा. कल रात बिदासर कस्बे का मामला है. देर रात बिदासर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. बिदासर से एक युवक को उठाने के लिए कुछ बदमाश आए थे. करीब चार गाड़ियों में सवार होकर बदमाश आए थे. सीआई कैलाश यादव के नेतृत्व में छह लोगों को दबोचा, मौके पर फॉर्च्यूनर कार भी जब्त. देखिए वीडियो-