Republic Day से पहले तिरंगे की रौशनी से जगमगाया Srinagar में स्थित घंटाघर
Jan 19, 2024, 12:49 PM IST
Republic Day: गणतंत्र दिवस (26 January, Republic Day 2024) से पहले श्रीनगर (Sri Nagar) के घंटा घर को तिरंगे के रंग की लाइटों से सजाया गया. इस दृष्य को देखकर पर्यटकों में भी उत्साह देखने को मिला. कुछ लोग वहीं सेल्फी लेते नजर आए. तो वहीं कुछ फोटो खिंचाते नज़र आए. देखिए वीडियो-