Ashok Gehlot: ERCP को लेकर 15 अगस्त को सीएम ने किया बड़ा ऐलान, किसानों का होगा फायदा
Aug 15, 2023, 22:26 PM IST
Ashok Gehlot: 15 अगस्त पर अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान. ERCP की DPR में वंचित रहे बांध भी शामिल होंगे. 13 जिलों के लिए महत्वपूर्ण है पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना. ERCP की DPR पूर्ववर्ती सरकार ने बनाई थी. DPR में 26 बांध शामिल किए गए थे. ERCP की इस DPR में कई बांध वंचित रह गए थे. सीएम का ऐलान – दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर और अलवर जिले के 53 बांधों को ERCP से जोड़कर उन्हें भरा जाएगा.