Rajasthan: CM अशोक गहलोत का बड़ा दावा, कहा- `पांचों राज्यों में BJP की होगी हार`
Nov 29, 2023, 17:19 PM IST
Ashok Gehlot, Rajasthan News: CM अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा, पांचों राज्यों में BJP नहीं आ रही. मैं उम्मीद करता हूं राजस्थान में हम लोग जीतेंगे. यहां के लोकल नेता चुनाव में गायब थे. हमने लोकतंत्र, विकास के मुद्दों पर चुनाव रखा. ये सरकार गिरा नहीं पाए, भड़काने वाली बातें करते रहे. लेकिन यहां ये पूरी तरह फेल रहे. बता दें कि 3 दिसंबर को पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ के नतीजे आएंगें. देखिए वीडियो-