Ashok Gehlot: ईडी के छापे का लेखा जोखा लेकर आए सीएम गहलोत, बताया कितने छापे किसके राज में पड़े
Oct 26, 2023, 16:10 PM IST
Rajasthan News, Ashok Gehlot: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान में छापा मारा. ईडी के एक्शन पर सीएम गहलोत ने कहा कि ऊपर के दबाव के बिना ना ED आ सकती, ना इनकम टैक्स. यह ऊपर के दबाव के बिना नहीं हो सकता. सीएम बोले, गजेंद्र शेखावत के केस में ED क्यों नहीं आ रही. जबकि हम इस बारे में ED से रिक्वेस्ट कर चुके हैं. देखिए वीडियो