Ashok Gehlot : भरतपुर के दो लोगों की हरियाणा में हत्या की निंदा सीएम अशोक गहलोत ने निंदा की
Feb 17, 2023, 17:42 PM IST
Ashok Gehlot : भरतपुर जिले के दो मुस्लिम युवकों के शव हरियाणा के भिवानी जिले में मिलने के मामले में राजस्थान पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है. मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई करने को कहा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है. राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है. राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है. ''