Deeg News: विश्वेंद्र सिंह की नामांकन सभा में गरजे सीएम गहलोत, 9 मिनट में गिनवाए 5 साल के काम
Nov 04, 2023, 08:32 AM IST
Rajasthan Election 2023, Deeg News: डीग में सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने भरतपुर व डीग (Bharatpur and Deeg) में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा-जो कहा वह किया. सम्बोधन शुरू होते ही डीग की जनता को डीग जिला बनने की बधाई दी. उन्होंने कहा आपका प्यार और विश्वास अदुभुत है आपका रिश्ता विश्वेन्द्र सिंह (Vishvendra Singh) से जो वह बहुत महत्वपूर्ण है. देखिए वीडियो-