क्या लीक नहीं होगा REET का पेपर ? गहलोत बोले-आपकी दुआएं हुई तो सब ठीक होगा
Feb 22, 2023, 23:48 PM IST
Reet Exam 2023 : सीएम गहलोत आज अलवर पहुंचे. इस दौरान जब सीएम गहलोत से पूछा गया कि आने वाले समय में रीट के पेपर होने वाले हैं. क्या इस बार रीट के पेपर बिना लीक हुए संपन्न हो जाएंगें. तो सीएम गहलोत ने कहा कि आपकी दुआएं हुई तो सब ठीक होगा. इसके साथ ही सीएम ने इशारों इशारों में उपेन यादव पर भी तंज कसा देखिए वीडियो-