सीएम गहलोत पहले बोले ताली बजाने की जरूरत नहीं है, फिर सुनाई हिटलर वाली कहानी
Jun 15, 2023, 14:56 PM IST
Ashok Gehlot : यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक में सीएम गहलोत ने यूथ कांग्रेस को संबोधित किया इस दौरान सीएम बोले, आज फासिस्ट सोच के लोग आ गए हैं सत्ता में. धर्म के नाम पर तो हिटलर ने भी राज चलाया. गहलोत बोले, धर्म के नाम पर राज करना कोई बड़ी बात नहीं है.' मोदीजी ने सरकार धर्म के नाम पर भले बना ली. लेकिन उनके पास भी 60 फीसदी से कम लोगों का साथ है. देखिए वीडियो-