CM Ashok Gehlot ने बेरोजगारों के लिए लिया बड़ा फैसला
Aug 02, 2022, 15:04 PM IST
सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot ) ने बेरोजगारों को बड़ी राहत देते हुए सरकारी भर्तियों में आयु सीमा में दो साल की छूट देने का फैसला लिया है. अब प्रदेश के बेरोजगार राजस्थान सरकार से इसके आदेश जारी करने की मांग कर रहे. जिससे कि स्थिति पूरी तरह साफ हो जाए. युवाओं में असमंजस है कि ये छूट क्या लंबित भर्तियों पर ही लागू होगी या आने वाली भर्तियों में भी ये छूट मिलेगी. क्योंकि कुछ ही महीने में स्कूल व्याख्याता भर्ती और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है.