Ashok Gehlot : सीएम गहलोत ने वायरलैस से संभाली कमान, वॉकी-टॉकी लेकर बोले मुझे भी बताओ
Jun 25, 2023, 17:31 PM IST
Ashok Gehlot : मुख्यमंत्री गहलोत ने पुरानी विधानसभा का विजिट किया. इस दौरान हवामहल के सामने सीएम गहलोत ने वायरलैस से कमान संभाली. सफाई व्यवस्था संभाल रहे मनीष बिवाल का वॉकी-टॉकी लिया. कहा-कैसे करता हैं वॉकी टॉकी काम, मुझे भी बताओ. किस तरह वॉकी-टॉकी से करते हो आपस में कॉडिनेशन, वॉकी-टॉकी से कराओ मेरी आपके सीएसआई से बात. हालांकि कनेक्टिवटी के कारण सीएसआई से बात नहीं हो पाई