Ashok Gehlot: राजस्थान के लिए सीएम गहलोत का `विजन-2030`, CM ने ली उच्च स्तरीय बैठक
Aug 13, 2023, 11:03 AM IST
Ashok Gehlot News: राजस्थान के लिए सीएम गहलोत का ' विज़न–2030'. सीएम अशोक गहलोत ने ली उच्च स्तरीय बैठक, सीएस उषा शर्मा, ACS अखिल अरोड़ा, नरेश अरोड़ा, सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका मौजूद रहे. नवीन जैन, भवानी सिंह देथा, आलोक रंजन और वित्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. ज़िलेवार अलग–अलग संभावना वाले सेक्टर्स पर चर्चा हुई