CM Gehlot का दौरा, तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेकर कर सकते हैं बड़ा ऐलान
Jun 20, 2023, 11:37 AM IST
Rajasthan news CM Ashok Gehlot : बाड़मेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज आएंगे बाड़मेर सीएम गहलोत विशेष विमान 10 बजे पहुंचेगे एयरबेस से हेलीकॉप्टर के जरिए चौहटन के लिए होंगे रवाना तूफान प्रभावित चौहटन क्षेत्र का करेंगे हवाई निरीक्षण तूफान प्रभावित पीड़ितों से गहलोत करेंगे मुलाकात 12:00 बजे सीएम गहलोत सांचौर के लिए होंगे रवाना