Barmer Lok Sabha: बाड़मेर में गरजे सीएम भजनलाल, गिनवाए पीएम मोदी के काम
Apr 12, 2024, 16:33 PM IST
BhajanLal Shamra Live, Barmer Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा हैं देश मे स्वास्थ्य सेवाओं का विकास हुआ है.15 नए एम्स, 319 नये मेडिकल कॉलेज खोले गए.देश भर में आमजन को सस्ती दवाओं के केंद्र खोले जा रहे है रक्षा के क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर होता जा रहा है आईएनएस विक्रांत, तेजस, ब्रम्होस मिसाइल भी देश में बन रहे हैं. देखिए वीडियो-