रामलला के दर्शन के लिए भजनलाल सरकार रवाना, स्पेशल चार्टर प्लेन में मंत्रीगणों ने लगाए `जय श्री राम` के नारे
Mar 11, 2024, 08:24 AM IST
Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार आज अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन राज्य सरकार ने बुक करवाए 2 स्पेशल चार्टर प्लेन, सुबह 7 बजे चार्टर प्लेन होंगे अयोध्या के लिए रवाना, सीएम भजनलाल शर्मा, विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी और 23 मंत्रीगण विशेष विमान से अयोध्या पहुंचेंगे.