सीएम गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोला हमला
Jun 14, 2022, 20:11 PM IST
राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में जारी हुए समन के बाद चारो तरफ सनसनी फैली है , जारी नोटिस के बाद से कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोल दिया है .ट्वीटर से लेकर सड़क तक कांग्रेस का हल्ला बोल शुरू..कांग्रेस ने बीजेपी का घेराव करते हुए कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं तो वहीं अब सीएम अशोक गहलोत ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए निशाना साधा है , जिसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है आपको बता दें कि सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए समन जारी किया है. वहीं ईडी ने राहुल गाधी को आज 13 जून को पेश होने को कहा है. ईडी मनी लांड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ करेगी. नेशनल हेराल्ड अखबार मामले में कांग्रेस नेताओं पर आरोप है कि, उन्होंने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए एसोसिएटेड पत्रिकाओं के 90.25 करोड़ अवैध रूप से वसूले हैं.