Rajasthan politics: मंथन के बीच CM गहलोत हुए नाराज, अशोक चांदना से धरने को लेकर किया सवाल
Sep 12, 2023, 16:58 PM IST
Rajasthan politics latest news: मरुधरा के चुनावी संग्राम में सभी पार्टियों ने कमर कस लिया है. कांग्रेस चुनाव के तैयारियों में जुटी है. बैठकों का दौर लगातार जारी है. इन बैठकों में असल एजेंडे के बजाय नेताओं को फटकार पड़ने की खबर ज्यादा आ रही है. दरअसल कांग्रेस कंपेन कमेटी में अलग-अलग नेताओं की बात आई और विस्तृत मंथन भी हुआ. लेकिन बैठक खत्म होते-होते सरकार के मंत्रियों ने अपने आक्रामक तेवर दिखा दिए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-