Sachin Pilot : सीएम गहलोत के निर्देश, पायलट के अनशन मामले में मंत्री रहेंगे मौन!
Apr 12, 2023, 23:15 PM IST
Sachin Pilot : एक चुप सौ को हराए. राजनीति में भी इस कहावत की आजमाइश की जा रही है. दरअसल सचिन पायलट के अनशन को लेकर मौन रहने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों को निर्देश दिए. सीएम अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों को हिदायत दी. सीएम गहलोत की पीसी में भी दिखा इसका असर. सीएम ने पायलट से जुड़े किसी भी सवाल का नहीं दिया जवाब. *हर सवाल के जवाब में सीएम बोले - 'महंगाई राहत'. देखिए वीडियो-