CM के सलाहकार बाबूलाल नागर ने जनता को मंच से दी धमकी, कहा ये नारे लगाओ नहीं तो पुलिस...
Sep 13, 2022, 22:37 PM IST
राजस्थान के CM अशोक गहलोत के सलाहकार बाबूलाल नागर का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में नागर लोगों से कहते हुए नजर आ रहे हैं. 'यहां किसी को नारा लगाना है तो केवल राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाना है