Rajasthan News : विदेश से आता था कोयला, राजस्थान में हो जाता था गायब, करोड़ों की चोरी का हुआ खुलासा
Apr 20, 2023, 23:58 PM IST
Rajasthan News : विदेश से आयात होकर उच्च क्वालिटी का कोयला गुजरात पोर्ट से भारत आता था. वहां से ट्रक में लादकर राजस्थान सहित कई राज्यों में कोयला जाता. राजस्थान से ये कोयला चोरी हो रहा था. एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि कोयलों के गोदाम पर मिले लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. कोयला चोरी गिरोह के सरगनाओं की धरपकड़ की जा रही है. बता दें कि जयपुर क्राइम ब्रांच की 11 टीमों ने स्थानीय जिलों की पुलिस के साथ बाड़मेर सहित 5 जिलों में 13 जगह दबिश दी. जिसके बाद हाई क्वालिटी और मिलावटी करीब 1850 टन कोयला बरामद किया गया. देखिए पूरा मामला