Kota News: जज के घर में घुसा कोबरा, पलंग के नीचे फन फैलाए बैठे देख दहशत में लोग
Aug 28, 2024, 10:34 AM IST
Kota Cobra Video: बारिश के चलते सूबे में सांपों का निकलने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं कोटा के सिविल लाइंस स्थित जिला व सेशन न्यायाधीश के सरकारी आवास पर एक बेबी कोबरा निकलने का मामला सामने आया, आवास में कोबरा निकलने से वहां पर उपस्थित लोगों में दहशत फैर गई, देखें वीडियो