Desi Jugaad: कागज के इस देसी जुगाड़ से भाग जाएंगे कॉकरोच, न कोई पेस्ट न कोई दवाई लगेगी!
Oct 05, 2023, 16:45 PM IST
Desi Jugaad: घर में कॉकरोच (cockroach) बहुत अधिक परेशान करते हैं. अक्सर ये कॉकरोच किचन, अलमारी, सिंक की नाली, और पाइप में जाकर छिप जाते हैं, जिसके कारण इनसे छुटकारा (Life Hack) पाना मुश्किल हो जाता है. वैसे तो कॉकरोच (How to kill cockroach) को भगाने के लिए बाजार में तमाम चीजें मिल जाएगा. मगर आज हम आपको देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं. जो सस्ता भी है और आसान भी. इस तरीके से आप आंखों के सामने नजर आने वालों को आप आसानी से पकड़ लेंगे. देखिए ये वीडियो-