राजस्थान में बढ़ी ठंड, शीतलहर और घने कोहरे से लोग परेशान
Dec 15, 2019, 14:48 PM IST
प्रदेश में कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है...सीकर, डीडवाना और बीकानेर में सर्दी के साथ कोहरा कहर बरपा रहा है ।सीकर में भी सर्दी के तेवर तीखे है....अल सुबह सीकर जिले के कई इलाको में घनघोर कोहरा छाया रहा....जिससे विजुवलिटी बिल्कुल कम हो गई....फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार आज का तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया है.... सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है....वहीं डीडवाना और आसपास के क्षेत्र में भी ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और ओलावृष्टि के बाद आज तीसरे दिन भी लगातार घना कोहरा लाडनूं डीडवाना कुचामन और नावाँ परबतसर तक छाया रहा.....डीडवाना में सुबह पारा गिरकर 8 डिग्री पहुंच गया है... ...कोहरे की सफेद चादर ने बीकानेर जिले को भी अपने आगोश में ले लिया.... कोलायत, खाजूवाला और श्रीडूंगरगढ़ सहित बीकानेर शहर कोहरे की चादर में लिपटा नजर आ रहा है.... कोहरे के कारण कई स्थानों पर विजिबिलिटी सौ मीटर की हो गई जिससे सडको पर वाहनो को दिन में लाइट जला कर चलना पड़ रहा है वही रेल यातायात भी प्रभवित हो रहा है। ट्रेनों को पटाखे छोड़ कर सिंगल दिया जा रहा है।