कांग्रेस ने 66 विधायकों की बाड़ेबंदी कर होटल में रखा
Jun 03, 2022, 14:40 PM IST
भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुटता का संदेश देने के लिए राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा नामांकन से लेकर विधायकों की वर्कशॉप तक एक साथ नजर आए. चार सीटों पर 5 उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से सियासी बाड़ेबंदी के आसार बन गए है. कांग्रेस ने अपने विधायकों को उदयपुर शिफ्ट किया है. कई विधायक गुरुवार शाम तक उदयपुर पहुंचे तो कई शुक्रवार को भी उदयपुर पहुंचे. शुक्रवार सुबह तक कांग्रेस के करीब 66 विधायक उदयपुर पहुंच चुके है.